
ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस-प्रशासन ने कहा – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

करवंदिया थाना क्षेत्र के फाजिलपुर सिवान स्थित आश्रय होम टाउन के निर्माणाधीन परिसर में शनिवार की रात सुरक्षा गार्ड संजय सिंह की अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक की पहचान वजीरगंज गांव निवासी स्व. ललन चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र संजय सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
बेटे ने देखी पिता की लहूलुहान लाश

रात में ड्यूटी पर गए संजय सिंह जब सुबह तक घर नहीं लौटे तो उनके पुत्र शशि कुमार ने उन्हें कॉल किया, परंतु संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद वह जब आश्रय होम टाउन परिसर पहुंचा, तो वहां पिता की खून से सनी लाश देखकर बदहवास हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटना की सूचना मिलते ही करवंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है जो घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में लगी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोरी के इरादे से घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर गार्ड की हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
ग्रामीणों का विरोध, शव उठाने से रोका
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया। लोगों ने शव को उठाने से रोक दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हालात को काबू में करने के लिए डीएसपी दिलीप कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को सांत्वना और भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
