हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम में हुए बादल सिंह हत्याकांड के मामले में अब जांच सीआईडी द्वारा की जाएगी। रोहतास के एसएसपी रौशन कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि पूरा मामला अब अनुसंधान विभाग के तहत सीआईडी को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही आरोपी ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल और उनके अंगरक्षक चंद्रमौली को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। दोनों को आज ही क्लोज कर दिया गया है, और आदिल बेलाल को सासाराम जिले से हटा दिया गया है।
यह कदम तब उठाया गया जब मृतक बादल सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया कि मामले की जांच जिला पुलिस द्वारा नहीं, बल्कि किसी अन्य एजेंसी से कराई जाए। इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब पूरे मामले की जांच सीआईडी करेगी।
बता दें कि 27 दिसंबर को सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान युवकों और यातायात डीएसपी आदिल बेलाल के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद गोलीबारी हुई। इस घटना में बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई थी। इस वारदात के बाद से बिहार सरकार के कई मंत्री मृतक के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
एसएसपी रौशन कुमार ने बताया कि परिजनों की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है और वह उन्हें आश्वस्त करते हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा।