crossorigin="anonymous"> सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए प्रशासन अलर्ट: खतरनाक छठ घाटों पर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की है व्यवस्था - Sanchar Times

सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए प्रशासन अलर्ट: खतरनाक छठ घाटों पर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की है व्यवस्था

Spread the love

हैदर अली. संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन पूरे रोहतास जिले में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है। वहीं, प्रशासन ने इस पर्व को शांति और सुरक्षा के माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

जिले में कुल 618 घाट हैं। इनमें से 51 खतरनाक, 130 अति संवेदनशील और 284 संवेदनशील हैं। सासाराम के दो घाट और डेहरी के 12 घाट पर SDRF की तैनाती है, जबकि 203 घाटों पर स्थानीय गोताखोर सुरक्षा में तैनात हैं। घाटों पर मेडिकल कैंप, दवा वितरण केंद्र और डॉक्टर-परामेडिकल स्टाफ मौजूद हैं। आपात स्थिति में जिला आपातकालीन कार्यालय से 06184-226093 / 06184-226072 पर संपर्क किया जा सकता है। सभी प्रमुख छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और वालंटियर की व्यवस्था की गई है। खतरनाक घाटों को चिन्हित कर वहां खतरे के संकेत बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही घाटों की सफाई, लाइटिंग और आने-जाने वाले मार्गों को दुरुस्त किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने भी। पिछले दिनों कई घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुरूप कार्रवाई में जिला प्रशासन की टीम मुस्तैदी से लगी है।
नगर आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि भीड़भाड़ वाले घाटों पर सीसीटीवी निगरानी और नगर निगम की ऑन-ग्राउंड टीम लगातार सक्रिय है।

उधर, व्रती महिलाएं परंपरागत तरीके से पूजा की तैयारी में जुटी हैं। सादगी, स्वच्छता और सुरक्षा के बीच आस्था का यह पर्व रोहतास जिले में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *