
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिले के सासाराम विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं ने चुनावी रणनीति तैयार कर ली है। गुरुवार को शहर के तकिया स्थिति एक निजी भवन में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें महागठबंधन के घटक दलों के भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन राजद जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने की तथा कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान महागठबंधन ने विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव तक जनसंपर्क अभियान तेज करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। हालांकि इस दौरान उपस्थित नेताओं ने राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी को विरोधियों की साजिश बताया और कहा कि जानबूझकर महागठबंधन को कमजोर करने के लिए उन्हें फंसाया गया है। महागठबंधन अपने प्रत्याशी के अनुपस्थिति में और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और इस बार सतेंद्र शाह करीब एक लाख वोट से विजई होंगे। जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव में मात्र 10 से 12 दिन का समय बचा है, इसलिए सभी कार्यकर्ता चुनाव में मजबूती से लग जाएं, ताकि राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
