crossorigin="anonymous"> रोहतास : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध, जैन, ईसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विशाल आक्रोश मार्च - Sanchar Times

रोहतास : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध, जैन, ईसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विशाल आक्रोश मार्च

Spread the love

मार्च के दौरान जिलाधिकारी रोहतास को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने की मांग की गई

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के रेलवे मैदान से पोस्ट ऑफिस चौराहा काली स्थान तक एक विशाल आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च बांग्लादेश सरकार के खिलाफ था, जिसमें वहां के अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध, जैन और ईसाई समुदायों पर हो रहे अत्याचारों, हत्या, लूट और उनके घरों तथा दुकानों को जलाने के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया।

मार्च के दौरान जिलाधिकारी रोहतास को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने की मांग की गई। साथ ही बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की गई और उनके हत्यारों को सख्त सजा देने की अपील की गई।

मार्च में बड़ी संख्या में महिला और युवा वर्ग के लोग शामिल हुए। आक्रोश मार्च में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. शिवनाथ चौधरी, हिंदू सेवा दल के अध्यक्ष सुनील बालाजी, रविंद्र मेहता, अजय कुशवाहा, सुधांशु यादव, अविनाश जी, रौशन कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, विजय कुशवाहा, जितेंद्र कांशयकार सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

इसके बाद, जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने विशाल धरना भी दिया गया, जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने की पुरजोर अपील की गई। मीडिया के माध्यम से इस आंदोलन ने बांग्लादेश सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।


Spread the love