
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र रोहतास जिले में गठित मीडिया सह एम.सी.एम.सी. कोषांग पूर्ण रूप से संचालित हो गया है। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सूचित बनाये रखने हेतु गठित इस कोषांग द्वारा फेक न्यूज एवं पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शिका के आलोक में यह कोषांग प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होने वाली भ्रामक एवं पेड सामग्री की सतत् निगरानी कर रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा कोषांग का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। यह कोषांग जिला जनसंपर्क कार्यालय में सक्रिय रूप से कार्यरत है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनी रहे।
