crossorigin="anonymous"> सासाराम में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया - Sanchar Times

सासाराम में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)


सासाराम में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी परीक्षा में छात्रों के साथ आंदोलन पर बैठे जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पर हुए पुलिसिया दमन के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। पोस्ट ऑफिस चौक पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जताई।

जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिहार में तानाशाही की सरकार नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों की मांग सरकार को हर हाल में पूरी करनी होगी।

विरोध प्रदर्शन के दौरान जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में उतरे, तो सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत उनके नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार के दमनकारी रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और छात्र हितों के लिए आंदोलन जारी रहेगा।


Spread the love