crossorigin="anonymous"> Kanchenjunga Express accident को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, लगाया रेल कुप्रबंधन का आरोप - Sanchar Times

Kanchenjunga Express accident को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, लगाया रेल कुप्रबंधन का आरोप

Spread the love

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह भारतीय रेलवे के ‘आपराधिक परित्याग’ के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराती रहेगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा ने लिखा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुई टक्कर से बेहद व्यथित हूं, जहां कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। दृश्य दर्दनाक हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।

खड़गे ने आगे कहा कि हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पीड़ितों को तत्काल और पूर्ण मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को ‘पूरी तरह से कुप्रबंधित’ किया है, खड़गे ने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में, यह कांग्रेस का कर्तव्य है कि वह इस बात को रेखांकित करे कि कैसे मंत्रालय को ‘कैमरा-संचालित आत्म-प्रचार के मंच’ में बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज की त्रासदी इस कटु वास्तविकता की एक और याद दिलाती है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि लगातार ऐसी दिल दहला देने वाली घटनाओं की फेहरिस्त बनी हुई है। लेकिन सरकार, मंत्रालय या मंत्री ने कुछ नहीं सीखा…अब जब मंत्री वहां (घटनास्थल) जा रहे हैं तो रील बनाएंगे और तारीफ बटोरेंगे यह। हम उस पार्टी से हैं जब ऐसे रेल हादसों के बाद नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था। हमने ऐसे उदाहरण पेश किए हैं… (घटना स्थल पर) जाना आपका कर्तव्य है।’ क्यों हो रही हैं ऐसी घटनाएं?


Spread the love