crossorigin="anonymous"> खालिस्तानी आतंकी पन्नू का 'दाहिना हाथ' Inderjit Singh Gosal कनाडा में गिरफ्तार - Sanchar Times

खालिस्तानी आतंकी पन्नू का ‘दाहिना हाथ’ Inderjit Singh Gosal कनाडा में गिरफ्तार

Spread the love

खालिस्तानी आतंकवादी इंद्रजीत सिंह गोसल, जो भारत में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी है, को कथित तौर पर कनाडा में गिरफ्तार किया गया है। गोसल कनाडा में तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह का मुख्य आयोजक था।

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने दावा किया है कि 36 वर्षीय गोसल को ओटावा में आग्नेयास्त्र रखने से संबंधित कई आरोपों में हिरासत में लिया गया था। वह पन्नू के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में भी काम कर चुका था। उसकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब पिछले हफ्ते भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण अपनाने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसमें आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए मिलकर काम करना शामिल है।

गोसल की संदिग्ध भूमिका और विवादास्पद पृष्ठभूमि

निज्जर की मौत के बाद गोसल का नाम भारत विरोधी गतिविधियों में सबसे आगे आया था। वह पिछले साल ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के एक मंदिर में हुई हिंसा के एक मामले में संदिग्ध था और अस्थायी हिरासत के बाद उसे रिहा कर दिया गया था। उन पर कनाडा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावासों में हिंसा की साजिश रचने का भी आरोप था। 


Spread the love