crossorigin="anonymous"> भारत में फिर बढ़े कोरोना केस: केरल और महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित, 37 मौतें दर्ज - Sanchar Times

भारत में फिर बढ़े कोरोना केस: केरल और महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित, 37 मौतें दर्ज

Spread the love


ST.News Desk : भारत में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,026 हो गई है। केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित राज्य बने हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल में 1,446, महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397, और दिल्ली में 393 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक, जबकि महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत हुई है।

इस साल जनवरी से अब तक कोविड-19 से कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है। 22 मई को जहां देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 257 थी, वहीं 31 मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 3,395 हो गया, और अब यह 4,026 तक पहुंच गया है।

सरकार का रुख: सतर्कता जरूरी, पर घबराने की बात नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हालात पर लगातार करीबी निगरानी रखी जा रही है। मंत्रालय के मुताबिक, वायरस के संक्रमण की गंभीरता फिलहाल कम है और अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि मामलों में तेजी ओमीक्रोन के नए स्वरूपों की वजह से हो रही है। वायरस के चार नए वैरिएंट— LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1— सामने आए हैं, जो सभी ओमीक्रोन से उत्पन्न हुए हैं।

डॉ. बहल ने कहा, “हम स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।”


Spread the love