
ST.News Desk : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज के बजाय इस बार जंगपुरा से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के 24 घंटे के भीतर, सिसोदिया मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ जंगपुरा स्थित अंगूरी देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर उन्होंने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत भी की। सिसोदिया ने कहा कि वह इस क्षेत्र के बारे में अच्छे से परिचित हैं और पार्टी के निर्णय का पालन करेंगे।

