
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिला मंडल सासाराम के मोहल्ला चौखंडी स्थित जिला औकाफ समिति कार्यालय में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर आम जनता के साथ विशेष मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में वक्फ संपत्ति के जिम्मेदार मुतावली, दरगाह कमेटी और मस्जिद कमेटी के सदस्य शामिल हुए और उन्होंने अपनी बात रखी।
मीटिंग में उपस्थित लोगों के कई सवालों के जवाब जिला सचिव हकीम शादाब सकलैनी ने बखूबी दिए। उन्होंने वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और दस्तावेजों की सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद आम जनता ने अपने दस्तावेज समिति को सौंपने और उम्मीद पोर्टल पर संपत्तियों को पुनः रजिस्टर करने की जिम्मेदारी स्वीकार की।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:
खानकाह स्टेट के मुतावली: बुरहानुद्दीन अहमद
जनाब वकील अख्तर इमाम अंजुम
सासाराम मरकजी मुहर्रम कमेटी के सचिव: अखलाक अहमद रिज़वी
जदयू अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष: असलम अंसारी
भाजपा अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष: प्रो. जमशेद अंसारी
कौमी तंजीम ब्यूरो चीफ: टीपू सुल्तान
संचार टाइम्स के ब्यूरो चीफ: हैदर अली
सूफी दानिश हुसैन
सासाराम 208 विधानसभा से उम्मीदवार: अरिफ ईसैन हुसैन
भाजपा नेता: काशिफ खान और भाई सरताज हुसैन
जनाब हकीम अनिसुजमा सहित शहर के अन्य लोग
मीटिंग के माध्यम से वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और प्रबंधन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया।

