crossorigin="anonymous"> रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 से अधिक लोग घायल - Sanchar Times

रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 से अधिक लोग घायल

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र में उसरांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 8 से अधिक लोग घायल हो गए। यह बस कोचस से पटना जा रही थी और जैसे ही पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए रॉन्ग साइड में गई, दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से हल्की टक्कर होने के बाद बस बगल के गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस लाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया। घायल भीम सिंह को सासाराम के अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है। अन्य घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बस में कई छात्र भी सवार थे, जो कोचस से परीक्षा देने के लिए आरा जा रहे थे। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

घायल के परिजन मुन्ना कुमार ने बताया: “हमारा परिवार बहुत दुखी है, बस में सवार हमारे रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि सभी का जल्दी से इलाज हो जाएगा।”

सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे घायलों को राहत दी जा रही है, और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।


Spread the love