जिला जज और जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
आज रोहतास जिले में सासाराम में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर सासाराम में 10, बिक्रमगंज में 5 और डेहरी में 3 बेंचों का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज अनुज कुमार जैन और जिलाधिकारी उदिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कई न्यायिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सुरभि श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 11,577 मामलों को चिन्हित किया गया है। यह राष्ट्रीय लोक अदालत इस साल की अंतिम लोक अदालत है, जिसके मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करने पर जोर दिया जा रहा है। सुलहनीय मामलों का निष्पादन अधिक से अधिक हो, इसके लिए अपील भी की जा रही है।