crossorigin="anonymous"> सासाराम में पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया - Sanchar Times

सासाराम में पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के धौडाड मुखिया जय शंकर शर्मा की उपस्थिति में एक भव्य सम्मान समारोह सह बधाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायती राज के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष, मुखिया, बीडीसी सदस्य और जिप सदस्यों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन सासाराम में इस प्रकार का पहला मौका था, जब पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक बड़े पैमाने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह के माध्यम से पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के बीच एकजुटता की भावना प्रकट हुई, जो क्षेत्रीय विकास और समाज सेवा की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

आयोजनकर्ता धौडाड मुखिया जय शंकर शर्मा ने बताया कि 2024 के अंतिम माह में पैक्स अध्यक्ष की मतगणना सम्पन्न हुई, जिसके बाद इस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैक्स पंचायत और नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ा है।


Spread the love