crossorigin="anonymous"> इंडिया सब-जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024: नैन्सी राधे ने दिल्ली में स्वर्ण पदक जीता - Sanchar Times

इंडिया सब-जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024: नैन्सी राधे ने दिल्ली में स्वर्ण पदक जीता

Spread the love

नैन्सी राधे की यह सफलता उनके लगातार प्रयासों और समर्पण का प्रतीक है, क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं

शशि सिंह
नई दिल्ली (संचारटाइम्स.न्यूज)

इंडिया सब-जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 के अंतर्गत आयोजित कराटे प्रतियोगिता में पटना, बिहार की निवासी नैन्सी राधे ने स्वर्ण पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता दिल्ली के प्रसिद्ध ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जहां नैन्सी ने अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की।

नैन्सी राधे की यह सफलता उनके लगातार प्रयासों और समर्पण का प्रतीक है, क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं।

नैन्सी के पिता विवेक सिंह से जब संचार टाइम्स मीडिया के रिपोर्टर ने बात की, तो उन्होंने गर्व से कहा, “मुझे अपनी बेटी नैन्सी राधे पर बहुत गर्व है। उसने यह स्वर्ण पदक जितकर न केवल हमारे परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि बिहार का भी सम्मान बढ़ाया है। अगर नैन्सी इसी तरह मेहनत करती रही, तो हमे विश्वास है कि वह भविष्य में कराटे में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगी।”

यह उपलब्धि नैन्सी के लिए न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह बिहार के लिए भी एक गौरवपूर्ण पल है।


Spread the love