
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में मलेरिया उन्मूलन को लेकर सदर अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन भी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन ने जिले में मलेरिया उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया और बताया कि यह बीमारी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में ‘हाथीपांव’ के नाम से जानी जाती है।
उन्होंने कहा कि सतर्कता के साथ इस रोग से बचाव संभव है और इसके लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे उन्मूलन कार्यक्रमों में सभी को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाता है, जिसमें डीईसी और एल्बेंडाजोल की दवा वितरित की जाती है, ताकि इस रोग से बचाव किया जा सके।
उन्होंने सभी से अपील की कि इस दवा का सेवन सुनिश्चित करें, ताकि समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके और इस गंभीर रोग से बचाव संभव हो सके।
