
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो, (संचार टाइम्स.न्यूज

जिले के दिनारा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान नोखा के लालगंज निवासी 47 वर्षीय सुनील चौधरी के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील चौधरी एक शादी समारोह से लौट रहे थे और उनके साथ बाइक पर कपूर चौधरी तथा उनकी पत्नी भी सवार थे। इसी दौरान दिनारा के पास एक अनियंत्रित बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि सुनील चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कपूर चौधरी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बस चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
