इस अभियान के संस्थापक और आईजी विकास वैभव ने कहा कि उनका उद्देश्य 2047 तक एक ऐसा विकसित बिहार बनाना है
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
बिहार के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए संकल्पित ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के तहत, इमानदार और कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव का सासाराम में भव्य स्वागत किया गया। इस अभियान के संस्थापक और आईजी विकास वैभव ने कहा कि उनका उद्देश्य 2047 तक एक ऐसा विकसित बिहार बनाना है, जहां किसी भी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार या स्वास्थ्य के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।
विकास वैभव ने बताया कि यह अभियान शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों पर आधारित है और इसका उद्देश्य समाज में जातिवाद, सम्प्रदायवाद और लिंगभेद जैसी कुरीतियों को समाप्त कर राष्ट्रहित में योगदान देने की परिकल्पना है। अब तक लगभग 1,50,000 से अधिक व्यक्ति इस अभियान से जुड़कर सकारात्मक योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं।
अभियान का मुख्य लक्ष्य बिहार में उद्यमिता की व्यापक क्रांति लाना है, ताकि राज्य में रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न हो सकें। इसके तहत, समाज के हर वर्ग को जोड़कर एक व्यापक इकोसिस्टम बनाने की आवश्यकता है, जिससे हर युवा जो स्वरोजगार, स्टार्ट-अप और उद्यमिता की ओर बढ़ना चाहता है, उसे आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके।
अभियान के तहत, बिहार के हर जिले में 2028 तक कम से कम 5 सफल स्टार्ट-अप स्थापित किए जाएंगे, जिनकी क्षमता 100 से अधिक लोगों को रोजगार देने की होगी। इस उद्देश्य को लेकर 1 दिसंबर को सासाराम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विकास वैभव ने इस अभियान के माध्यम से बिहार के युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें रोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है, जिससे राज्य का समग्र विकास हो सके।