crossorigin="anonymous"> मात्र सात वर्ष की मासूम बच्ची आयत हैदर ने रखा रोजा - Sanchar Times

मात्र सात वर्ष की मासूम बच्ची आयत हैदर ने रखा रोजा

Spread the love

रोजे से मिलती त्याग व तपस्या की शिक्षा- अब्दुल हसीब खां

हैदर अली
पटना (संचारटाइम्स.न्यूज)

शनिवार को इफ्तारी के साथ ही रमजान के पवित्र माह का रोजा मुकम्मल हुआ है। रमजान के 21 वें दिन बड़े बुजुर्गों व युवाओं के साथ-साथ घर की महिलाओं और छोटे बच्चों में भी रोजे के प्रति उत्साह देखा गया। 21 वें दिन सासाराम शहर के चौखंडी मोहल्ला निवासी हैदर अली व मां वासीमा हैदर की महज सात साल की बेटी आयत ने अपने परिवार के साथ पूरे दिन का रोजा मुकम्मल किया। यह बच्ची शहर के इकरा अकादमी में क्लास L K G में पढ़ती है। उसके पिता हैदर अली ने यह जानकारी दी।

चौखड़ी निवासी अब्दुल हसीब खां ने बताया कि रमजान का महीना त्याग, तप व खुदा के समक्ष समर्पण करने का महीना है। इस माह में प्रतिदिन मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज अदा की जाती है। तिलावते कुरान एवं दुआ और दीगर इबादतें भी बढ़ जाती है। सुबह के समय जल्दी उठकर सहरी का खाना खा कर रोजा रखा जाता है। इस दौरान छोटे-बड़े सभी लोगों में इसका उत्साह देखने को मिल रहा है। गर्मी के मौसम में मासूम बच्चों ने रोजा रखकर मुस्लिम समाज को इस माह की कदर करने व ईबादत करने का बेहतरीन संदेश दिया है इस मौके पर आरिफ जमील खान,इरफान अली खान, कासीम खान,इब्राहिम खान,मसकुर शेख,हारून खान,नौशाद खान,रिजवान इकबाल,जिशान खान,अब्दुल समद,फैजान,फहद उर्फ गोलू,उमर, हारिश,यूसुफ,अबुबकर,अब्बास खान इत्यादि लोगों ने आयात को मुबारक बाद पेश किया


Spread the love