
ST.News Desk

नई दिल्ली: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने अपने सामान्य कारोबारी संचालन के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दी गई एक महत्वपूर्ण रेलवे सुरक्षा और निगरानी परियोजना में सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरकर सफलता हासिल की है।
नियामक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि उसे RDSO विनिर्देशों के अनुसार “LHB कोचों में IP-आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) की आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग” के कार्य के लिए L1 स्थान प्राप्त हुआ है। कार्यक्षेत्र में प्रत्येक कोच में चार कैमरों की स्थापना, साथ ही RDSO स्पेसिफिकेशन के अनुरूप मजबूत हैंडहेल्ड टर्मिनल (HHT) या टैबलेट और 8 टीबी एक्सटर्नल SSD की आपूर्ति शामिल है।
घरेलू ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से दिया गया यह ठेका जीएसटी को छोड़कर 87.56 करोड़ रुपये का है। परियोजना को खरीद आदेश जारी होने की तारीख से 10 महीनों की अवधि में पूरा किया जाना है।
RVNL ने यह भी स्पष्ट किया है कि न तो कंपनी के प्रमोटर और न ही प्रमोटर समूह की किसी इकाई की ठेका प्रदान करने वाले प्राधिकरण में कोई रुचि है। साथ ही यह आदेश संबंधित पक्ष लेनदेन (Related Party Transaction) की श्रेणी में नहीं आता।

