
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम में रक्षाबंधन पर्व को लेकर पूरे शहर में हर्ष और उल्लास का माहौल है। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के इस त्यौहार को लोग बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं। नन्हे-मुन्ने बच्चे भी पर्व को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

सुबह से ही घरों में त्यौहार की तैयारियां जोरों पर रही। छोटी-छोटी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियां बांधकर उनके सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना कर रही हैं। परंपरा के अनुसार, बहनें भाई की आरती उतारती हैं, माथे पर तिलक लगाती हैं और मिठाई खिलाकर प्यार का इज़हार करती हैं।
रक्षाबंधन का यह पर्व सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, स्नेह और विश्वास को और भी मजबूत बनाने का अवसर है। शहर के बाजारों में राखियों और मिठाइयों की बिक्री चरम पर रही, जबकि घरों में पारंपरिक व्यंजन और मिठाइयां बनाकर त्योहार की रौनक और बढ़ा दी गई।
