
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

करहगर विधायक और कांग्रेस नेता संतोष मिश्रा ने बिहार के सभी जिलावासियों को रंगों के पर्व होली और पवित्र माह रमजान की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमें एकता, भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है, जबकि रमजान का महीना हमें संयम, शांति और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

संतोष मिश्रा ने सभी से अपील की कि इस पर्व को भाईचारे और प्रेम के साथ मनाएं और समाज में शांति तथा सद्भाव बनाए रखें।

