crossorigin="anonymous"> सासाराम : शराबबंदी की मांग को लेकर युवाओं का आंदोलन - Sanchar Times

सासाराम : शराबबंदी की मांग को लेकर युवाओं का आंदोलन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र में शराबबंदी की मांग को लेकर युवाओं का एक दल थाने पर पहुंच गया। उन्होंने देवड़ीही पंचायत में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि देवड़ीही पंचायत में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है, खासकर देसी दारू की बिक्री में तेजी आई है। इसके साथ ही कुछ लोग शराब भी बना रहे हैं।

शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब भी पुलिस कार्रवाई करने पहुंचती है, शराब के व्यापारियों को देखकर वे फरार हो जाते हैं। युवाओं का कहना है कि देसी शराब की बिक्री से उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

हालांकि, सरकार ने शराबबंदी को लागू किया है, फिर भी देवड़ीही गांव में शराब की बिक्री से परेशान होकर युवाओं ने जुलूस निकाला और चेनारी थाना पहुंचकर नारेबाजी की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर लोग थाने से वापस लौटे।

पहले भी महिलाओं ने चेनारी थाना का घेराव कर शराबबंदी के सफल लागू होने की मांग की थी। चेनारी थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।


Spread the love