crossorigin="anonymous"> सीमा हैदर–सचिन के नए घर का गृह प्रवेश वीडियो वायरल, बेबी बंप और ढोल-नगाड़ों पर बंट गई सोशल मीडिया की राय - Sanchar Times

सीमा हैदर–सचिन के नए घर का गृह प्रवेश वीडियो वायरल, बेबी बंप और ढोल-नगाड़ों पर बंट गई सोशल मीडिया की राय

Spread the love

ST.News Desk

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार वजह है सीमा हैदर और सचिन मीणा के नए घर का गृह प्रवेश। दोनों का गृह प्रवेश करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

https://www.instagram.com/seema____sachin10/?utm_source=ig_embed&ig_rid=df34bd66-d884-4226-b838-b4f284bf14a5

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर और सचिन अपने नए घर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश कर रहे हैं। खास बात यह है कि सीमा हैदर बेबी बंप के साथ ढोल-नगाड़ों के बीच नए घर में प्रवेश करती नजर आ रही हैं। वहीं सचिन मीणा भी पूरे उत्साह के साथ गृह प्रवेश की रस्में निभाते दिख रहे हैं।

ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ गृह प्रवेश

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @seema____sachin10 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में घर के बाहर ढोल-नगाड़े बजते दिख रहे हैं। सीमा हैदर दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं, जबकि सचिन सूट-बूट में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब सचिन के हाथ में झाड़ू नजर आती है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के तीखे कमेंट

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने जहां इसे निजी खुशी का पल बताया, वहीं कई लोगों ने इस पर तंज कसना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, “सीमा के पहले ऐसे बच्चे होंगे जो अपनी ही मां की शादी होते देख रहे हैं।”
वहीं एक अन्य यूजर ने सचिन के हाथ में झाड़ू देखकर कमेंट किया, “क्या सचिन को सफाई कर्मचारी की ड्यूटी दे दी गई है?”
एक यूजर ने लिखा, “सचिन की तो मौज हो गई।”

इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर भी सवाल उठाए। एक कमेंट में लिखा गया, “भारत की जनसंख्या कहां जाएगी योगी जी, दो बच्चे ही बहुत होते हैं न।”
वहीं किसी ने हैरानी जताते हुए लिखा, “यह सब क्या हो रहा है?” तो किसी ने तंज कसते हुए कहा, “पूरी 12 की टीम बनाएगी सीमा हैदर।”

कुल मिलाकर, सीमा हैदर और सचिन मीणा का गृह प्रवेश जहां उनके लिए खुशी का पल है, वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक बार फिर बहस और चर्चाओं का कारण बन गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *