crossorigin="anonymous"> राज कुशवाह के प्यार में होने के बाद भी सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी की - Sanchar Times

राज कुशवाह के प्यार में होने के बाद भी सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी की

Spread the love

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड : तीसरे दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की उनकी साजिश रचने लगी



ST.News Desk : राजा रघुवंशी मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और हर नई बात बेहद चौंकाने वाली है। राज कुशवाह के प्यार में होने के बाद भी सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी की और तीसरे दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की उनकी साजिश रचने लगी।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सबसे हैरतअंगेज बात यह सामने आ रही है कि सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या के लिए सुपारी कीलर्स को देने के लिए पैसे भी पति से ही ली! वहीं सोनम और राज के चैट से भी खुलासा हुआ कि शादी के तीन दिन बाद ही राजा की हत्या की प्लानिंग बनने लगी थी।

सोनम ने पुलिस के सामने यह तो मान लिया है कि उसके पति की हत्या की गई है। हालांकि, उसने अपनी और अपने प्रेमी राज कुशवाह की गर्दन बचाने के लिए हत्या को लूट की वारदात से जोड़ दिया है। पुलिस के मुताबिक, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने मेघालय में राजा रघुवंशी का पीछा किया और सुनसान जगह पर उसकी हत्या कर लाश खाई में फेंक दी। लेकिन सोनम का प्रेमी राज कुशवाह इंदौर में ही रहा और वह हनीमून ट्रिप पर गए सोनम से फोन पर लगातार संपर्क में रहा।

शादी की रस्मों से लेकर मांगभराई और उसके बाद तक की तस्वीरों और वीडियो में राजा बहुत खुश दिख रहे हैं। राजा रघुवंशी दौलतमंद इंसान थे। उन्होंने सोनम के प्यार में बिना प्लानिंग हनीमून ट्रिप पर मेघालय जाने की हामी भर दी। सोनम ने टिकट और अन्य खर्चों के नाम पर नौ लाख रुपये मांगे और राजा ने तुरंत उसे दे दिया। इतना ही नहीं, पत्नी सोनम का दिल रखने के लिए मां उमा रघुवंशी को भी अंधेरे में रखा। मां ने राजा से महंगे सामान और गहने नहीं ले जाने को कहा था, लेकिन पत्नी सोनम ने ठीक उल्टा पाठ पढ़ाया और राजा सारे गहने लेकर मेघालय गए।

उसके पास दौलत थी। इंदौर में उसकी शोहरत भी थी। सोनम को ऐसा पति मिला था जो उससे बहुत प्यार करता था। सोनम का ससुराल अमीर था तो मायके वाले भी धनाढ्य थे। सोनम के पिता देवी सिंह और भाई गौरव रघुवंशी का प्लाईवुड और डेकोरेटिव लेमिनेट का बिजनस है। मेघालय कांड से ही गोविंद रघुवंशी चर्चा में हैं, वो सोनम के चचेरे भाई हैं। बहरहाल, सोनम के पिता इंदौर का बिजनस संभालते हैं जबकि भाई गौरव गुजरात का कारोबार देखते हैं। कंपनी से बना माल विदेश में भी निर्यात होता है।

रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने ग्रैजुएशन डिग्री लेकर भाई की कंपनी में एचआर का काम संभाल रही थी। वहीं, राज कुशवाह सोनम के पिता की कंपनी में बिलिंग डिपार्टमेंट में था। दोनों दो वर्ष पहले एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। राज कुशवाह पहले गोविंद नगर खारचा इलाके में सोनम के घर के आसपास ही रहा करता था, लेकिन बाद में वह नंदबाग चला गया जहां कंपनी के राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रहा करते थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *