
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी चलाने से नाराज़ थे
ST.News Desk : हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की कथित तौर पर उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुशांत लोक-फेज 2 स्थित दो मंजिला मकान में उस वक्त हुई जब 25 वर्षीय राधिका रसोई में खाना बना रही थीं। पीछे से चलाई गई गोली से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता, 49 वर्षीय दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी चलाने से नाराज़ थे। बताया जा रहा है कि लोग उन्हें बेटी की कमाई पर निर्भर रहने को लेकर ताने मारते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक ने राधिका पर पाँच गोलियाँ चलाईं, जिनमें से तीन उसे लगीं। गंभीर रूप से घायल राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शिकायत आरोपी के भाई द्वारा दर्ज कराई गई, जो घर के भूतल पर रहता है।
घटना के समय राधिका की मां भी घर में मौजूद थीं। गुरुग्राम सेक्टर-56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है।
राधिका यादव हरियाणा की ओर से राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी थीं और सुशांत लोक स्थित अपने घर में टेनिस अकादमी भी संचालित कर रही थीं। उनका परिवार मूल रूप से वजीराबाद गांव का निवासी है।
