crossorigin="anonymous"> बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जय प्रकाश जनता दल (जेपीजेडी) का बिगुल, पार्टी ने दिखाई सक्रियता - Sanchar Times

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जय प्रकाश जनता दल (जेपीजेडी) का बिगुल, पार्टी ने दिखाई सक्रियता

Spread the love

राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी रेखा सिंह का सत्ताधारी दल पर प्रहार कहा, जेपी के विचारों को सत्ता ने किया नजरअंदाज

बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कार्यकतार्ओं में भरा जोश

कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मार्च करते हुए जय प्रकाश नारायण और पार्टी अध्यक्ष श्री सहाय के जिंदाबाद के लगाए नारे

    पटना, 20 जुलाई (संचार टाइम्स)। जय प्रकाश जनता दल ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी रणनीति और विचारधारा को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज सहाय के नेतृत्व में किया गया। वह किसी विशेष कारण से पटना पहुंच नहीं पाये लेकिन अपना संदेश दिल्ली स्थित जय प्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय कार्यलय से ही बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी रेखा सिंह और उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को पहुंचाया। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय, गगन अपार्टमेंट, कमरा नंबर 307, बी ब्लॉक, एग्जीबिशन रोड, पटना में संपन्न हुआ।

    पार्टी यह चुनाव जय प्रकाश जनता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज सहाय के नेतृत्व में लड़ेगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ता आज की बैठक के बाद जोर-शोर से जमीनी तौर पर प्रचार प्रसार में लग जाएंगे। श्री पंकज सहाय ने बिहार में सत्ता परिवर्तन का दावा करते हुए कहा कि जय प्रकाश जनता दल की जिम्मेदारी बढ़ी है और भ्रष्टाचारी, दुराचारी सरकार के खिलाफ हम जोर शोर से संघर्ष करेंगे।

    कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से रेखा सिंह का किया स्वागत

    प्रेस वार्ता की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने की, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी रेखा सिंह विशेष रूप से मौजूद रहीं। रेखा सिंह ने बिहार दौरे के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।

    प्रेस वार्ता में बोलते हुए रेखा सिंह ने कहा: जिस जयप्रकाश नारायण जी ने देश को नेता दिए, उन्हीं के आदर्शों को आज की राजनीति में भुला दिया गया है। नेता उनके चरणों में वंदन कर सत्ता के शिखर पर पहुंचे, लेकिन उनके आदर्शों को तिलांजलि दे दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जय प्रकाश जनता दल आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी की विचारधारा जेपी आंदोलन और समाजवादी मूल्यों पर आधारित होगी।

    विकास कागजों पर नहीं, जमीन पर दिखेगा

    रेखा सिंह ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि उसे धरातल पर लागू करना होगा। उन्होंने बिहार की प्रमुख समस्याओं पर फोकस करते हुए कहा कि शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन को चुनावी एजेंडा में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने ही राज्य के विकास में योगदान कर सकें।

    पार्टी का संकल्प: जेपी के विचारों पर आधारित शासन

    पार्टी का स्पष्ट मत है कि बिहार की राजनीति को आदर्शों की दिशा में मोड़ने की जरूरत है। जय प्रकाश जनता दल का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि सच्चे समाजवादी मूल्यों के साथ एक नया बिहार बनाना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से साफ है कि जय प्रकाश जनता दल आगामी चुनाव में आक्रामक रणनीति और वैचारिक आधार के साथ उतरने जा रही है।

    मौजूद कार्यकर्तागण

    आयुष कुमार पांडे, गुडडन कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष, करधर रोहतास कुमार भास्कर गुडंन अनसारी, राम जी यादव, सुशील राय; राजु अंनसारी, सुमन पांडे, राजा कुमार, सन्नी कुमार, गुंजन कुमार, रॉक्की कुमार, सजिव कुमार; कुन्दन कुमार, नितिश कुमार, विनोद कुमार, विकास कुमार, गोलु कुमार, प्रियका कुमारी, रोजी कुमारी, अमीत कुमार, विनोद सिंह, मुकेश पांडे अभिषेक पांडे श्रीकांत राय एवं पार्टी के सदस्यगन शामिल हुए !


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *