crossorigin="anonymous"> अनूठी पहल : ग्रामीण क्षेत्रों में घर बैठे मिलेंगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं - Sanchar Times

अनूठी पहल : ग्रामीण क्षेत्रों में घर बैठे मिलेंगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं

Spread the love

सीएमओ गुरुग्राम डॉ. अलका सिंह ने किया मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ

पीएसआई इंडिया व निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से चलेगा अभियान

दूरदराज के गांवों में पहुंचेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट, जांच व परामर्श की मिलेगी सुविधा

ST.News Desk

गुरुग्राम (हरियाणा), 18 दिसम्बर। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से एक अनूठी पहल की गयी है। इसके तहत बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सिविल सर्जन कार्यालय गुरुग्राम से मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ किया गया। चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं से कोई भी वंचित न रहने पाए, इसी सोच के साथ यह पहल की गयी है। इसकी शुरुआत जनपद के सोहना और पटौदी विकास खण्डों में की गयी है। इन दोनों विकास खण्डों में एक-एक मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात रहेंगी।

इस मौके पर डॉ. अलका सिंह ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट चयनित गांवों में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पहुंचकर ग्रामीणों के सामान्य रोगों की जांच करेगी और परामर्श प्रदान करेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर रेफर की भी सुविधा प्रदान करेगी। इसके तहत रक्तचाप, मधुमेह व अन्य सामान्य रोगों की जांच पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ ही मातृ व शिशु स्वास्थ्य परामर्श पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा समुदाय स्तर पर आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आईडी बनाने में भी सहयोग किया जाएगा। इस पहल से जहां लोगों को इलाज पर अपनी गाढ़ी कमाई नहीं खर्च करनी पड़ेगी वहीँ उनका कीमती समय भी बचेगा। इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को जहाँ मजबूती मिलेगी वहीं समय से जांच व इलाज की सुविधा मिलने से बीमारी भी गंभीर रूप नहीं ले पाएगी। इस पहल के तहत स्वास्थ्य जागरूकता पर ध्यान देने के साथ ही समुदाय स्तर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचने के बारे में भी प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। विकास खंड के जिन गाँवों में स्वास्थ्य सुविधा की समुचित पहुँच नहीं है उन गांवों को इसके तहत प्राथमिकता दी जाएगी।

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज गर्ग ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट्स हरियाणा के दूरदराज और कम सुविधा वाले इलाकों में हेल्थकेयर तक पहुंच की कमी को पूरा करने में बहुत ही सहायक साबित होंगी। यह कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए पूरी तरह से फायदेमंद साबित होने के साथ ही यह यूनिट्स नियमित हेल्थ कैंप और पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई के प्रबंधन के बारे में जागरूकता लाने में भी मददगार साबित होंगी।

इस मौके पर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड (एचआरबीपी/सस्टेंबिलिटी) प्रियंका शर्मा ने कहा कि परियोजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से ओपीडी सेवाएं, प्राथमिक उपचार, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं एनीमिया की जांच, परामर्श सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही प्रजनन, महिला एवं बाल स्वास्थ्य (आरएमएनसीएच), किशोर-किशोरी परामर्श, स्वच्छता, पोषण एवं गैर-संचारी रोगों से संबंधित जागरूकता गतिविधियां भी संचालित की जाएँगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीएसआई इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर समरेन्द्र बेहरा आदि उपस्थित रहे।

सरपंच ने की तारीफ़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रवाना होने के बाद सोहना विकास खंड के गाँव रिथोज में पहुंची मोबाइल मेडिकल यूनिट से ग्रामीणों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की सरपंच कप्तान रामवीर सिंह ने जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्या का आसान निदान संभव हो पायेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *