किंग खान शाहरुख खान फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अंतरराष्ट्रीय भारतीय फि़ल्म अकादमी (आइफा) अवार्ड जीतकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, फिल्म जवान उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि जब फिल्म जवान अंडर डेवलप्मेंट थी, तब उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ टफ टाइम को भी फेस किया, लेकिन उसी फिल्म के लिए इस अवॉर्ड ने सारी चिंता दूर कर दी है। शाहरुख ने कहा कि उन्हें वापस आइफा के स्टेज पर आकर खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा,‘मुझे अवॉर्डस पसंद हैं..मैं दिल से यहां वापस आया हूं और इस साल को इस पॉजिटिव नोट पर खत्म करने को लेकर खुश हूं।
Related Posts
अभिनेता संदीप आनंद ने सतीश कौशिक को किया याद
Spread the loveअभिनेता संदीप आनंद को स्टार भारत के शो ‘मे आई कम इन मैडम?‘ में वापसी कर रहे हैं। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी इस शो का अहम हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के साथ अलग छाप छोड़ी। संदीप ने कहा, ‘‘मैं सतीश कौशिक को बहुत मिस करूंगा। वह बेहतरीन अभिनेता […]
शेफाली शाह, जिम सर्भ, वीर दास एमी अवार्डस के लिए नॉमिनेट
Spread the loveमुंबई। इंटरनेशनल एमी अवार्डस 2023 ने अपने नॉमिनेशन की लिस्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। अनाउंस की गई लिस्ट में 20 देशों के 56 नॉमिनेटेड लोग शामिल हैं, जिसमें भारत से शेफाली शाह, जिम सर्भ और वीर दास का नाम भी शामिल हैं। शेफाली शाह को दिल्ली क्राइम 2 सीरीज में उनके काम […]
टीवी अभिनेत्री सुमति सिंह को बोल्ड सीन करने से परहेज नहीं
Spread the loveमुंबई। ‘रूप-मर्द का नया स्वरूप’ और ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ जैसे शो से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सुमति सिंह ने विभिन्न प्लेटफार्मों पर काम करने के बारे में बात की। अभिनेत्री ने फिल्मों और वेब सीरीज में बोल्ड सीन को लेकर अपने विचार साझा किए।। सुमति ने कहा अगर किसी किरदार को […]