
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला स्थित एक जंगल में शनिवार को आतंकियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब दूरदराज के अहलान गगरमांडू जंगल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया। गोलीबारी में दो नागरिक भी घायल हो गए। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकियों के एक समूह ने संयुक्त तलाश दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें पैरा कमांडो सहित सेना के जवान और स्थानीय पुलिस के कर्मी शामिल थे।

