देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार यानी 24 अप्रैल को आईपीएल मैच होने वाला है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच होगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। इस मैच में ऋषभ पंत और शुभमन गिल की अगुवाई में टीमें मैदान पर होंगी।
इससे पहले दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में दिल्ली के फैंस को निराशा हाथ लगी थी क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ये मुकाबला हार गई थी। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले इस मैच को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुचेंगे। ऐसे में संभावना जताई गई है कि मैच शुरू होने से पहले और बाद में स्टेडियम के आस पास काफी अधिक भीड़ हो सकती है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आईपीएल मैच को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मैच के कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम की समस्या हो सकती है। ऐसे में बहादुर शाह जफर मार्ग और JLN मार्ग पर यातायात डायवर्जन या प्रतिबंधित किया गया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को मैच के दौरान यानी शाम पांच बजे से आठ बजे तक कुछ खास रूट को अवॉयड करने की बात कही है। इस दौरान दिल्ली गेट से आईटीओ चौक तक, बहादुर शाह जफर मार्ग और राजघाट से दिल्ली गेट तक, जेएलएन मार्ग तक का रूट उपयोग में नहीं लाना है।
फैंस को मिलेगी शटल सुविधा
- प्रगति मैदान और आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो से आने वाले दर्शंकों को स्टेडियम जाने में परेशानी ना हो इस लिए शटल सर्विस भी उपलब्ध कराई गई है।
- पार्किंग की सुविधा गेट नंबर- 1 से 8 और 16 से 18 के लिए माता सुंदरी मार्ग पर उपलब्ध है।
- राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर भी पार्किंग सुविधा है।
मेट्रो सर्विस देर रात तक उपलब्ध
आईपीएल मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने भी नया फैसला किया है। आईपीएल मैच को देखते हुए मैट्रो का संचालन इस दिन देर तक होगा। डीएमआरसी के मुताबिक सामान्य दिनों की अपेक्षा आईपीएल मैच के दिन पर कॉरिडोर पर रात के समय 45 मिनट से लेकर दो घंटे तक अतिरिक्त संचालन किया जाएगा। इसके पीछे मुख्य कारण है कि दर्शक मैच के बाद आसानी से घर पहुंच सकेंगे।