पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन 47 रन तक ही पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण ही कारण ही पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है।
पाकिस्तानी टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम ने 47 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे। पहले ही ओवर में ओपनर अब्दुला शफीक मिचेल स्टार्क की गेंद पर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे ओवर में डेब्यू कर रहे सैम अयूब भी जीरो रन पर आउट हो गए। जोश हेजलवुड की गेंद अयूब के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चल गई। इस तरह से पाकिस्तान के दोनों ओपनर जीरो पर आउट हुए। 147 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जब एक कैलेंडर ईयर में पहले टेस्ट मैच की शुरुआत दोनों ओपनर्स बल्लेबाजों के जीरो पर आउट होने से हुई हो।
पाकिस्तान ने तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं। शाहीन अफरीदी और इमाम उल हक को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले सैम अयूब को डेब्यू का मौका दिया गया है। साजिद खान को भी तीसरे टेस्ट मैच में मौका दिया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही सीरीज चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 360 रन और दूसरा टेस्ट मैच 79 रनों से जीता था। दोनों मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी वजह से टीम को हार सामना करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 80 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 26 रन बनाकर सलमान अली आगा उनका साथ निभा रहे हैं। बाबर आजम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए।