मुंबई । अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि चीजों पर ध्यान केंद्रित करने का उनका सीक्रेट ‘कॉफी’ है। मृणाल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में वह कैमरे के लेंस की तरफ देख रही हैं। एक अन्य तस्वीर में अभिनेत्री को पूरी तरह से काले रंग के कपड़ों में दिखाया गया है।उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, मुझे ध्यान केंद्रित करने के लिए कॉफी की जरूरत पड़ती है। मृणाल ने अभिनय में अपना सफर टेलीविजन से शुरू किया था, जहां उन्होंने ‘मुझसे कुछ कहती..ये खामोशियां’ में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ में अपने बेहतरीन काम से सुर्खियां बटोरीं। 2018 में उन्होंने ‘लव सोनिया’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’, ‘सीता रामम’ और ‘हाय नन्ना’ में अभिनय किया। 31 वर्षीय स्टार अगली बार ‘फैमिली स्टार’ में नजर आएंगी।
Related Posts
टीवी अभिनेत्री सुमति सिंह को बोल्ड सीन करने से परहेज नहीं
Spread the loveमुंबई। ‘रूप-मर्द का नया स्वरूप’ और ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ जैसे शो से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सुमति सिंह ने विभिन्न प्लेटफार्मों पर काम करने के बारे में बात की। अभिनेत्री ने फिल्मों और वेब सीरीज में बोल्ड सीन को लेकर अपने विचार साझा किए।। सुमति ने कहा अगर किसी किरदार को […]
पुष्पा 2: द रूल फिल्म का टीजर जारी
Spread the love ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को अभिनेता अल्लू अजरुन के 42वें जन्मदिन के अवसर पर बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर जारी किया। पुष्पा 2: द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया है। यह ‘पुष्पा 1: द राइज’ का सीक्वल है जिसमें अजरुन ने मुख्य किरदार निभाया था और मलयालम […]
‘बॉलीवुड एक मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री है’ ’ करीना
Spread the loveकेकेके यानि करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम! अपनी ए¨क्टग के दम पर खास मुकाम हासिल करने वाली एक्टर ने एक वक्त बॉलीवुड की दकियानूसी सोच को टारगेट किया था। माना था कि ये मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री है। एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जब उनसे फिल्म में […]