crossorigin="anonymous"> सुपर-8 में फिर से बदल जाएगी भारत की प्लेइंग-11? इन्हें मिल सकता है मौका - Sanchar Times

सुपर-8 में फिर से बदल जाएगी भारत की प्लेइंग-11? इन्हें मिल सकता है मौका

Spread the love

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडियन क्रिकेट टीम अब तक अजेय रही है। टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपर-8 तक पहुंची भारतीय टीम ने यहां भी अफगानिस्तान के खिलाफ अपना विजयी अभियान जारी रखा। अब भारत का सामना आज रात बांग्लादेश से होगा। इस मैच को अगर भारत जीत लेता है तो वह सेमीफाइनल में लगभग एंट्री कर लेगा। भारत के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन टीम की सबसे बड़ी चिंता बड़े खिलाड़ियों का आउट ऑफ फॉर्म होना है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट में अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम एक बार फिर से सुपर-8 में अपनी प्लेइंग-11 को बदल सकता है।

भारत-बांग्लादेश के मैच से पहले संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने नेट पर खूब पसीना बहाया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। टूर्नामेंट में अब तक फ्लॉप साबित हुए शिवम दुबे को प्लेइंग-11 से बाहर करके यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी भी इस मैच में बदल सकती है। इस मैच में कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वीडियो में देखिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है-


Spread the love