
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी की सारी ऊर्जा केवल एक परिवार की प्रगति सुनिश्चित करने में खर्च की गई। कांग्रेस शासन में हर तरह के घोटाले होते थे और भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में उन सब पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने की इच्छाशक्ति और मंशा की कमी है। मोदी द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में गुजरात के ओखा से बेट द्वारका के बीच भारत का सबसे लंबा केबल आधारित पुल भी शामिल है। मोदी ने कहा, जिन लोगों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, उनमें आम जनता को सुविधाएं मुहैया कराने की इच्छा शक्ति, इरादा और समर्पण नहीं था। उन्होंने कहा, कांग्रेस की पूरी ताकत एक परिवार को आगे बढ़ाने में लगी है। अगर सब कुछ एक ही परिवार के लिए करना होगा तो राष्ट्र निर्माण की याद कैसे आएगी? कांग्रेस की सारी ऊर्जा इस बात पर केंद्रित थी कि पांच साल तक सरकार कैसे चलाई जाए और घोटालों को कैसे छुपाया जाये। मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत की अर्थव्यवस्था को केवल 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना सकी, क्योंकि पार्टी के पास विशाल देश के लोगों के बड़े सपनों को पूरा करने की क्षमता नहीं थी। ‘सुदर्शन सेतु’ का डिजाइन अद्वितीय है, जिसमें श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘सुदर्शन सेतु’ का छह साल पहले उन्होंने आधारशिला रखी थी और आज इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, यही मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दूरसंचार अवंसरचना में सुधार का समय आया तो कांग्रेस ने टू-जी घोटाला किया और जब खेल अवसरंचना को मजबूत करने का समय आया तो कांग्रेस ने राष्ट्रमंडल घोटाला किया। उन्होंने कहा कि जब रक्षा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का समय था तब कांग्रेस ने हेलीकॉप्टर और पनडुब्बी घोटाले को अंजाम दिया। मोदी ने कहा, कांग्रेस देश की हर जरूरत के साथ धोखा ही कर सकती है।
