crossorigin="anonymous"> ...जेल से ही सरकार चलाएंगे केजरीवाल! - Sanchar Times

…जेल से ही सरकार चलाएंगे केजरीवाल!

Spread the love


आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने अर¨वद केजरीवाल से दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है, भले ही उन्हें किसी भी जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाए। दिल्ली सरकर की मंत्री आतिशी ने कहा कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है, तो वे (पार्टी) जेल से ही आधिकारिक कार्य करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। पिछले हफ्ते, आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया था। हालांकि, वह समन को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देकर जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। आप के मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की हालिया कार्रवाई को लेकर रोष के बीच मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने सोमवार दोपहर को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई।
बैठक के बाद, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल से कहा ‘अगर वह गिरफ्तार होते हैं, तो भी वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता ने सरकार चलाने के लिए उन्हें जनादेश दिया है।’ भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘इन सभी (विधायकों) की एकमत से राय थी कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अर¨वद केजरीवाल से डरे हुए हैं।
भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी बैठक करने के लिए जेल में ही जाएंगे और ‘अगर हमें बुलाया जाएगा, तो हमें जाने में खुशी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हालात ऐसे लग रहे हैं कि हम भी जल्द ही जेल में होंगे। इसलिए यह संभव हो सकता है कि आतिशी को जेल नंबर-2 में रखा जाएगा और मुझे जेल नंबर-1 में और हम जेल के अंदर ही कैबिनेट की बैठकें करेंगे।
(पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार -पेज 7)


Spread the love