रांची में चल रहे झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे दिन का दूसरा मुकाबला चाइना और मलेशिया के बीच खेला गया, जिसमें चीन ने मलेशिया को 4-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए. इसके साथ ही मलेशिया 4 मुकाबलों में 1 प्वाइंट के साथ अंतिम 4 की रेस से बाहर हो गयी है. चीन के साथ भारत, जापान और कोरिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.
मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले के पहले क्वार्टर में चाइना और मलेशिया गोल नहीं कर पाई. चाइना ने आक्रामक खेल खेलते हुए एक के बाद एक पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए.
मुकाबले का पहला गोल 16 वें मिनट में आया. चाइना की जियाकी जोंग ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. मुकाबले का दूसरा गोल मेरिओंग जाऊ ने 22वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. पहले हॉफ की समाप्ति तक जियाकी जोंग ने एक और गोल कर लीड को 3-0 कर मलेशिया पर दबाव बना दिया. ये गोल मुकाबले के 30वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से आया. मैच का अंतिम गोल 51वें मिनट में जियाकी ने मलेशिया के डिफेंस को भेदकर फील्ड गोल किया. पूरे मुकाबले में चाइना ने 13 पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए. जियाकी जोंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 7 गोल के साथ जियाकी जोंग प्रतियोगिता की टॉप गोल स्कोरर बन गई. 4 मुकाबलों में 6 अंक के साथ चीन चौथे स्थान पर पहुंच गया है.