
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के लेरूआ के पास एक खेत में छुपा कर रखे गए 15 बोरी विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट को बरामद किया गया है। इन बोरी का कुल वजन साढ़े सात क्विंटल बताया जा रहा है। इस पदार्थ का उपयोग इस क्षेत्र में पत्थरों के अवैध खनन में किया जाता है, जो पहले भी चर्चा में रहा है।
हालांकि, इलाके में अवैध खनन पर फिलहाल पूरी तरह से विराम है, लेकिन जिस तरीके से खेत के पुआल से यह विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है, यह कई सवाल खड़े करता है। खास बात यह है कि बरामद अमोनियम नाइट्रेट पर “एग्रो प्रोडक्ट, महाराष्ट्र” अंकित है, जिससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि इस विस्फोटक पदार्थ का उपयोग कहीं और तो नहीं हो रहा।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतास पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल को कृषि विभाग के अधिकारियों के पास भेज दिया है, ताकि इसकी जांच की जा सके और यह स्पष्ट किया जा सके कि इस पदार्थ का उपयोग किस उद्देश्य के लिए
