crossorigin="anonymous"> बढ़ती गर्मी में खास तरह से रखें अपनी त्वचा का ध्यान, वरना बढ़ जाएगी परेशानी - Sanchar Times

बढ़ती गर्मी में खास तरह से रखें अपनी त्वचा का ध्यान, वरना बढ़ जाएगी परेशानी

Spread the love

जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, वैसे-वैसे गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल के महीने की शुरुआत से ही लोगों को गर्मी का अत्याचार सहना पड़ रहा है। सूरज की तपती किरणों की वजह से लोगों की त्वचा पर इसका अलग असर दिखाई दे रहा है। इस मौसम में त्वचा का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

बहुत से लोग गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। वहीं बहुत से लोग सिर्फ कुछ टिप्स को अपनाकर अपनी त्वचा का ध्यान रख लेते हैं।

अगर आप भी ये चाहते हैं, कि तेज धूप का असर आपकी त्वचा पर न हो, तो उसके लिए आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। इस लेख में हम आपको धूप से त्वचा को बचाने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपनाने के बाद आपको त्वचा संबंधी परेशानी नहीं होगी।
विज्ञापन

सनस्क्रीन है जरूरी

ज्यादातर लोग इस मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते। जबकि इस मौसम में तो ये बेहद जरूरी होती है। दिन में कुछ-कुछ समय के अंतराल पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। ध्यान रखें कि अगर ये 50 एसपीएफ वाली होगी, तो इसका रिजल्ट ज्यादा असरदार होगा।

अच्छी क्वालिटी का क्लींजर

दिन में दो बार सही तरह से त्वचा को साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी का क्लींजर खरीदें। यहां क्लींजर का मतलब अच्छी क्वालिटी के फेसवॉश से है। रात को सोने से पहले भी त्वचा सही से साफ करें।


सीरम है जरूरी

इस मौसम में कभी तो त्वचा काफी ड्राई हो जाती है, जबकि काफी बार त्वचा काफी तैलीय हो जाती है। ऐसे में वॉटर बेस्ड सीरम का इस्तेमाल जरूर करें।

मॉइस्चराइजर करें इस्तेमाल

लोगों को लगता है कि गर्मी के मौसम में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है।इस मौसम में भी त्वचा को कई ऐसे तत्वों की आवश्यकता होती है, जो मॉइस्चराइजर में पाए जाते हैं।

सही स्क्रब है जरूरी

मौसम और अपनी त्वचा के हिसाब से हफ्ते में कम से कम दो बार अपनी त्वचा को स्क्रब करें। इसके लिए ध्यान रखें कि ये स्क्रब आपकी त्वचा के अनुकूल होना चाहिए।


Spread the love