
पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत ने कौन बनेगा करोड़पति में अपने जीवन के सफर को साझा किया। 05 सितम्बर को प्रसारित होने वाले एक विशेष एपिसोड में, दोनों शो केबीसी की शोभा बढ़ाएंगे। अमिताभ बच्चन ने मनु भाकर और अमन सहरावत से उनके अनुभव के बारे में पूछा। मनु भाकर ने साझा किया, मेरा साढ़े 8 साल का करियर हुआ है अभी और जब हम पोडियम पर वो मेडल लेते हैं ना तो उन 8 सेकंड में 8 साल की एक दम याद आती है। अमन सहरावत ने भी अपने जीवन की यादें साझा की। इस पर अमिताभ कहते हैं ,पूरे देश के दिलों को जीत लिया।

