बालू घाट ऑफिस में कार्यरत कर्मियों को लाठी डंडे से की पिटाई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखण्ड के जमालपुर पयहारी जी कुटीधाम स्थित बालू घाट पर शुक्रवार रात्रि बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच लाख लूट कर फरार हो गये।
इस सम्बंध में बालू घाट क्लस्टर संख्या 03A का औरंगाबाद जिला के मिर्जापुर निवासी संचालक सतीश कुमार ने स्थानीय थाना में आज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराया है। जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार रात्रि लगभग 2 बजे चार बाइक पर सवार एक दर्जन अपराधी आये और अंधाधुंध फायरिंग शुरू करते हुए घाट कार्यालय में घुस गये और वहां कार्यरत स्टाफ अवकेश कुमार निशांत सिंह और आयुष सिंह को पिस्टल का भय दिखाकर पैसा मांगने लगे, इनकार करने पर लाठी डंडे और पिस्टल के बट से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। स्टाफ द्वारा बताया गया कि बगल वाला कमरा कैशरूम है। बन्द कैश रूम में कार्यरत स्टाफ अमित कुमार, सोनू कुमार व गोलू कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर कैश रूम खोलने को कहने लगे उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें भी घायल कर दिया गया। भय से स्टाफ कैश रूम के कोने में छिप गये औऱ बाहर से हाथ लगाकर कैश रूम का दरवाजा अपराधियों के द्वारा खोल लिया और कैश का बक्सा उठाकर फरार हो गये। उसमें पांच लाख रुपया था। सभी सामान्य कद काठी के थे। कुछ बाहर खड़े थे और सात लोग घटना को अंजाम देने में लगे थे।
घटना को अंजाम दे कर सभी जमालपुर की ओर भाग गये। सभी घायलों का पीएचसी में उपचार कराया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर पुलिस जांच में जुट गई है।