
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरपीएफ और जीआरपी की टीम अलर्ट मोड में दिखी। सोमवार को आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार और जीआरपी निरीक्षक सुमन कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेल थाना के अधिकारियों व जवानों ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों में संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान टीम ने सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवरब्रिज, वेटिंग हॉल, पार्किंग जोन सहित पूरे स्टेशन पर गहन जांच की। सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण करने के बावजूद किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई और स्थिति पूरी तरह सामान्य पाई गई।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे संयुक्त अभियान समय–समय पर जारी रहेंगे, ताकि स्टेशन परिसर में सुरक्षित माहौल बना रहे।

