crossorigin="anonymous"> मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में भीषण हादसा, 7 बसें व 3 वाहन टकराए, आग लगने से 13 की मौत - Sanchar Times

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में भीषण हादसा, 7 बसें व 3 वाहन टकराए, आग लगने से 13 की मौत

Spread the love

ST.News Desk
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। बलदेव थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े चार बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रहे कम से कम सात बसों और तीन छोटे वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे 13 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए।

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि कम दृश्यता के कारण यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बलदेव थाना प्रभारी रंजना सचान के अनुसार, मृतकों में से अब तक दो की पहचान हो सकी है—प्रयागराज निवासी अखिलेंद्र प्रताप यादव (44) और महराजगंज जिले के निवासी रामपाल (75)। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की मौत वाहनों में आग लगने से झुलसने के कारण हुई।

घायलों में से 15 को जिला अस्पताल, नौ को बलदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौ को एक निजी अस्पताल और दो को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को सरकारी वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तन भी किया गया।

मथुरा पुलिस ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि माइलस्टोन 127 पर कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं।

इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के समुचित और निःशुल्क इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *