उत्तर पूर्वी जिला के करावल नगर इलाके में दुकान के सामने स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद में आरोपियों ने 14 साल के लड़के को गोली मार दी। उस दौरान घायल लड़के को नजदीकी जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बुधवार सुबह बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे करावल नगर थाना क्षेत्र के शिव विहार 33 फुटा रोड पर 14 साल के लड़के को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि लड़के के जांघ में गोली मारी गई है और गोली जांघ को पार करते हुए बाहर निकल गई।
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी, जिसमें पता चला कि कुछ लड़कों के बीच में हुआ । घायल किशोर ने अपने चाचा की दुकान के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी पर आरोपी लड़कों के बैठने का विरोध किया था, इस दौरान धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद आरोपी लड़के वहां से चले गये, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी लड़के अपने पिता नीरज के साथ मोटरसाइकिल पर वापस आए उनमें नीरज पिस्तौल से लैस था। एक बार फिर हाथापाई हुई, इस दौरान नीरज ने लड़के की बायीं जांघ पर गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तड़के नीरज और उसके 16 साल के छोटे बेटे को पकड़ लिया। नीरज के पास से देशी पिस्तौल बरामद की गई। इस मामले में नीरज का बड़ा बेटा और उसका दोस्त भी शामिल है जिसकी तलाश की जा रही है।