crossorigin="anonymous"> सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया - Sanchar Times

सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

1 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर सासाराम के प्रभाकर रोड स्थित रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के जिला कार्यालय में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास जिला जेडीयू के जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोहतास जिला जेडीयू के सदस्य शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान हर्षोल्लास का माहौल बना रहा, जब सभी ने मिलकर केक काटकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया और उन्हें बधाई दी।

जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा, “माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एक युगपुरुष हैं, जिनका संपूर्ण जीवन मानव जाति के कल्याण और विकास के लिए समर्पित है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें, ताकि वे देश और प्रदेश की सेवा करते रहें।”

इस शुभ अवसर पर, जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा की अगुवाई में सदर अस्पताल सासाराम में मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई।

कार्यक्रम में सासाराम न्यायालय के अधिवक्ता नित्यानंद सिंह और रामशंकर सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा, रिंकू सिंह, अशोक पटेल, धनन्जय पटेल, अलख निरंजन, राजेश सोनकर, धनजी चौधरी, संतोष शुक्ला, अजय महतो, डॉ. प्रमोद, रेणु कुशवाहा, ऊषा पटेल, संगीता सिंह, बनारसी पटेल, गुड्डू पटेल, रजनीश पटेल, मोहम्मद एकराम अंसारी, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Spread the love