साज़शिों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले के मामले में जमानत दे दी है। उनके शुक्रवार को जेल से बाहर आने की खबर है। जिसके बाद वह आम लोगों से संवाद करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताते हुए आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने अर¨वद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अपनें हैंडल पर लिखा, बाहर आने पर आपका स्वागत। हमने आपको मिस किया। सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं! अंतत: माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अर¨वद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आजाद करने का फैसला सुना दिया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया! दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, थ्सत्यमेव जयते. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।
वहीं मनीष सिसोदिया ने अपने एक्स हैंडल पर अर¨वद केजरीवाल की तिरंगा हाथ में पकड़े एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, झूठ और साज़शिों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है। एक बार पुन: नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।त्त्त्त् बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें 10-10 लाख रुपए के दो मुचलके जमा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी करने पर रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे में केजरीवाल सहयोग करें। केजरीवाल को सीबीआई वाले केस में भी जमानत पहले ही मिल चुकी है। केजरीवाल मामले में सुनवाई करते हुए दोनों जजों ने अलग-अलग बातें रखी है।