
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत करगहर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने समर्थकों के साथ सासाराम अनुमंडल कार्यालय परिसर में बने नॉमिनेशन केंद्र पर पहुंचकर पर्चा भरा।
नामांकन के बाद सासाराम के न्यू स्टेडियम फैजलगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सभा में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
सभा को संबोधित करते हुए संतोष मिश्रा ने कहा कि वे करगहर विधानसभा की जनता के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता इस बार महागठबंधन को मौका देकर प्रदेश में नया परिवर्तन लाएगी।
सांसद मनोज राम ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के करगहर विधानसभा के उम्मीदवार संतोष मिश्रा समेत सभी को जिताने की अपील की।
कार्यक्रम में कई स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और महागठबंधन के घटक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभा स्थल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। संतोष मिश्रा के नामांकन और सभा के साथ ही करगहर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
