crossorigin="anonymous"> संसद में ई-सिगरेट विवाद : अमित मालवीय ने टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद पर लगाया वैपिंग का आरोप - Sanchar Times

संसद में ई-सिगरेट विवाद : अमित मालवीय ने टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद पर लगाया वैपिंग का आरोप

Spread the love

ST.News Desk

New Delhi : संसद के भीतर ई-सिगरेट (वैप) के इस्तेमाल को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। बीते सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखित शिकायत देकर संसद परिसर में ई-सिगरेट के इस्तेमाल का आरोप लगाया था और इस पर कार्रवाई की मांग की थी। उस समय यह स्पष्ट नहीं था कि वैपिंग करने वाला सांसद कौन है, लेकिन अब भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कीर्ति आज़ाद का नाम सामने रखा है।

क्या बोले अमित मालवीय?

भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
“भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जिस टीएमसी सांसद पर संसद के अंदर वैपिंग करने का आरोप लगाया है, वह कोई और नहीं बल्कि कीर्ति आज़ाद हैं। उनके जैसे लोगों के लिए नियमों और कानूनों का कोई मतलब नहीं है। जरा उस दुस्साहस की कल्पना करें, जो सदन में रहते हुए अपनी हथेली में ई-सिगरेट छिपा रहा हो। धूम्रपान गैरकानूनी नहीं हो सकता, लेकिन संसद में इसका उपयोग पूरी तरह अस्वीकार्य है। ममता बनर्जी को अपने सांसद के इस दुर्व्यवहार पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।”

अनुराग ठाकुर ने क्या शिकायत की थी?

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष को दी गई अपनी शिकायत में कहा था कि सदन की कार्यवाही के दौरान तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद को अपनी सीट पर बैठे-बैठे खुलेआम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का उपयोग करते हुए देखा गया। उन्होंने दावा किया था कि कई अन्य सांसदों ने भी यह दृश्य देखा है। अनुराग ठाकुर ने इसे संसदीय मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए कहा था कि यह कानून के तहत एक संज्ञेय अपराध भी है।

वैप क्या होता है?

वैप एक बैटरी से चलने वाला उपकरण होता है, जिसका उपयोग ई-सिगरेट या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के लिए किया जाता है। भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर देशभर में पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में संसद परिसर में वैपिंग का आरोप न सिर्फ नियमों के खिलाफ माना जा रहा है, बल्कि इसने राजनीतिक विवाद को भी जन्म दे दिया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *