सासाराम की 30 छात्राएँ शामिल हुईं, जिनके साथ जिला पदाधिकारी ने सीधा संवाद किया
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
21 दिसंबर 2024 को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह (भा.प्र.से.) ने रोहतास जिला के कार्यालय प्रकोष्ठ में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में श्री शंकर उच्च (+2) विद्यालय तकिया, सासाराम की 30 छात्राएँ शामिल हुईं, जिनके साथ जिला पदाधिकारी ने सीधा संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने छात्राओं से उनकी समस्याएँ सुनीं और सभी समस्याओं का तत्क्षण समाधान किया। श्रीमती उदिता सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्य को सही दिशा में निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “जितना लंबा संघर्ष होगा, उतना ज्यादा सफलता मिलेगी,” जिससे छात्राओं को प्रेरणा मिली।
इसके बाद, सभी छात्राओं ने जिला पदाधिकारी से मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन से सभी छात्राएँ अब अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो गईं।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख अधिकारी और शिक्षक भी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:
उप विकास आयुक्त, रोहतास
अनुमंडल पदाधिकारी, विक्रमगंज और डेहरी
श्री पंकज कुमार, OSD
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS
श्री रवि प्रकाश सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक, WCDC, रोहतास
श्री अजय कुमार सिंह, प्रचार्य, श्री शंकर उच्च (+2) विद्यालय तकिया, सासाराम
श्री अमित कुमार सिंह, शिक्षक, श्री शंकर उच्च (+2) विद्यालय तकिया, सासाराम
श्रीमती माला सिन्हा, श्री शंकर उच्च (+2) विद्यालय तकिया, सासाराम